Upcoming IPOs- R K Swamy IPO,Price Band, GMP trend, issue date पूरी जानकारी

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs – भारत में ज्यादातर लोग अपने निवेश को लेकर काफी सजग रहते हैं | शेयर मार्केट से सम्बंधित आज के लेख में एक ऐसी कंपनी की जानकारी दे रहे हैं जो कि भारतीय शेयर मार्केट में अपना आईपीओ लेकर आने वाली है |

अगर आप भी शेयर मार्केट में रूचि रखते है और किसी नई कंपनी में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज के लेख को पूरा जरूर पढ़ें | आज जिस कंपनी के बारे में बताने जा रहे है , वो डाटा साइंस के क्षेत्र में काम करती है |

ये कंपनी भारत की कई बड़ी कंपनियों को डाटा साइंस की सर्विस देती है | आज कल किसी भी कंपनी की सफलता उसके पास उपलब्ध बिज़नेस डाटा पर ही निर्भर करती है | कंपनी के बिज़नेस की जानकारी के अनुसार ,कंपनी का बिज़नेस 183 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ हो गया है |

किसी भी निवेश से पहले कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है ,अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इस कंपनी के बारे में रिसर्च अभी से करना शुरू कर दें क्यूंकि इस कंपनी का आईपीओ घोषित होने वाला है | 

About Company – R K Swamy Limited in Hindi

इस कंपनी का नाम आर के स्वामी लिमिटेड है | इस कंपनी की शुरुआत साल 1973 में कंपनी के फाउंडर आर के स्वामी ने करी थी | कंपनी के प्रमोटर श्रीनिवासन के स्वामी और नरसिम्हा कृष्णा स्वामी हैं | और कंपनी का ऑफिस चेन्नई में स्थित है |कंपनी डाटा साइंस के माध्यम से ब्रांड्स को एडवरटाइजिंग फील्ड की सर्विसेज देती हैं |

कंपनी का मुख्य काम डाटा के माध्यम से कस्टमर डाटा एनालिसिस करके मार्केट रिसर्च और मार्केटिंग कम्युनिकेशन सम्बंधित सर्विसेज देना है | कंपनी Film , Print , Integrated digital , Events, Activations और Retail सर्विसेज देती हैं |

  • Films – ब्रांड के लिए मार्केटिंग advertisment को क्रिएटिव और डिमांड के हिसाब से बनाती है |
  • Print – प्रिंट मीडिया के लिए क्रिएटिव तैयार करती है |
  • Integrated Digital – Digital Website , Emailer, Social media , animation films
  • Events , Activation & Retail – Large format events , Outreach ,Employee Engagement

R K Swamy Company Divisions -Upcoming IPOs

  • R K SWAMY – Creative Services
  • R K SWAMY – Media Services
  • R K SWAMY – Integrated Digital Services
  • R K SWAMY – Healthcare Content & Digital
  • R K SWAMY – Social Rural Direction
  • Hansa Events
  • Hansa MedCell
  • Hansa Outdoor
  • Hansa Television
  • Hansa PR
  • Hansa Consulting

Group Of Companies -Upcoming IPOs

Hansa Research Group Private Limited
Hansa Customer Equity Private Limited
Hansa Direct Private Limited
Auto sense Private Limited
Hansa Vision India Private Limited
Hansa Marketing Services LLC (Dubai , UAE)
Hansa Marketing Services (Singapore)
R K SWAMY Group of Companies

Upcoming IPOs -जानकारी के अनुसार कंपनी ने साल 2023 में लगभग 20 लाख लोगों के इंटरव्यू करे , और 97.69 टेराबाइट से अधिक का डाटा प्रसंस्करण किया | कंपनी के भारत के कई शहरों में कुल 15 ऑफिस हैं , और काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 2391 है |

R K Swamy – Services

Upcoming IPOs : कंपनी मार्केटिंग से जुड़ी कई सर्विसेज अपने ग्राहकों को देती है | जिसके लिए कंपनी Single Window for total brand Solutions का प्रयोग करती है | कंपनी मुख्य रूप से तीन सर्विसेज देती है –

Integrated Marketing Communication- कंपनी इसके अन्तर्गत निम्न सर्विसेज देती है –

  • Media Planning and Buying
  • Digital Marketing
  • Brand Activation
  • Brand Consulting
  • Branding and Design
  • Pharma
  • Content at Scale
  • Advertising Creative Services

Full Service Market Research -कंपनी इसके अन्तर्गत निम्न सर्विसेज देती है –

  • Quantitative Studies
  • Qualitative Studies
  • CX Measurement Studies
  • Syndicated Studies

Data Analytics and Mar-tech – कंपनी इसके अन्तर्गत निम्न सर्विसेज देती है –

  • Customers Experience Centers
  • CRM
  • Campaign Management
  • CX Measurement

R K Swamy Limited – Client List

Upcoming IPOs : कंपनी के भारत के 7 शहरों में कुल मिलाकर 15 ऑफिस हैं | एक जानकारी के अनुसार कंपनी ने लगभग 4000 ग्राहकों को अपनी सर्विस दी है | कंपनी की जानकारी के अनुसार साल 2023 में कंपनी ने भारत के 475 बिज़नेस Clients को डाटा साइंस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित सर्विसेज दी हैं |

अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनियां आर के स्वामी कंपनी से उसकी सर्विसेज लेती हैं | कंपनी की सर्विस लेने वाले कई प्रतिष्ठित बिज़नेस हैं जिनमें मुख्य रूप से private sector business groups, other private companies, multinational companies, public sector enterprises, central government ministries और NGO’s हैं |

इनमें मुख्यतः वो कंपनी शामिल हैं जो कि Banking, Financial Services and Insurance, Automotive ,Fast-moving Consumer Goods, Consumer Durables , Retail , E- Commerce आदि क्षेत्रों में काम करती हैं |

कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट इस प्रकार है – Upcoming IPOs

  • Tata Play Limited
  • Union Bank of India
  • Aditya Birla Sun Life AMC Limited
  • Ultratech Cement Limited
  • Dr. Reddy’s Laboratories Limited
  • Havells India Limited
  • Himalaya Wellness Company
  • Hindustan Petroleum Corporation Limited
  • IFB Industries Limited
  • Mahindra and Mahindra Limited
  • Oil and Natural Gas Corporation Limited
  • Shriram Finance Limited

RK Swamy Limited Financial Informations- Upcoming IPOs

Upcoming IPOs : कंपनी की स्थिति की सही जानकारी उसके फाइनेंशियल डाटा की जानकारी से ही मिलती है | इसलिए हमने कंपनी के फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के आंकड़ों की रिसर्च करी | कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमशः 22.43 % और 62.34% बढ़ गया है |

कंपनी के फाइनेंशियल आँकड़े इस प्रकार हैं –

  • रेवेन्यू – जानकारी के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 183 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ हो गया है |
  • संपत्ति – कंपनी की संपत्ति 390 करोड़ से घटकर 313 करोड़ रह गई है |
  • नेटवर्थ – कंपनी का नेटवर्थ 98 करोड़ से बढ़कर लगभग 141 करोड़ हो गया है |
  • Reserves & Surplus – ये 80 लाख से बढ़कर 41 करोड़ हो गया है |
  • बैंक लोन और उधारी – 45 करोड़ से घटकर 4.51 करोड़ रह गई है |
  • Profit after Tax – 3 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ हो गया है |

RK Swamy IPO issue price open close listing date investment

इस लेख upcoming IPOs को लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से आईपीओ सम्बंधित इश्यू प्राइस , Lot Size आदि की जानकारी अभी घोषित नहीं की गई है | स्टॉक मार्केट में कंपनी द्वारा उसके आईपीओ से सम्बंधित जानकारी के अनुसार कंपनी आईपीओ से लगभग 215 करोड़ का निवेश मांगने स्टॉक मार्किट में आ रही है | इसके बदले में निवेशकों को 0.87 करोड़ के शेयर आवंटित करेगी |

निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी लेना फायदेमंद रहता है | अगर आप निवेश का विचार कर रहे है तो रिसर्च जरूर करें |

Conclusion

आज के लेख Upcoming IPOs में आपको एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी आर के स्वामी लिमिटेड के आईपीओ सम्बन्धी जानकारी दी गई है | ये कंपनी डाटा साइंस से संबंधित सर्विसेज अपने ग्राहकों को देती है | अगर आप भी स्टॉक मार्केट में रूचि रखते है ,और आज की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें | जिससे और अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके |

आपसे निवेदन है कि किसी भी upcoming IPOs में निवेश को करने से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें | क्यूंकि निवेश का सारा जोखिम भी आपका ही होता है |

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *