Upcoming IPO – Deem Roll IPO, GMP Trend, Price issue, Review पूरी जानकारी

Upcoming IPO

Upcoming IPO: अगर आप स्टॉक मार्केट में रूचि रखते है और निवेश करना चाहते है | स्टील रोल बनाने के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी जिसका आईपीओ आने वाला है , उसके बारे में आज पूरी जानकारी दे रहे है | इसका आईपीओ आने वाला है | कंपनी में मात्र 129000 रूपये का निवेश करके आप कंपनी के साथ साझेदारी कर सकते है | कंपनी अपने निवेशकों को निवेश के बदले 1000 मूल्य के शेयर्स आवंटित करेगी |

About Deem Roll Tech Limited

इस कंपनी का पूरा नाम Deem Roll Tech Limited है | कंपनी की शुरुआत साल 2003 में हुई थी |  कंपनी भारत की प्रमुख रोल मेकर है जिसके पास साल 2003 से ही तीन उपक्रम है machine shops, foundries और heat treatment plant हैं | कंपनी भारत की प्रमुख रोल मेकर है जो की लगभग 8000 टन माल बनाती है | कंपनी के प्रमोटर के नाम निम्न है –

  • ज्योति प्रसाद भट्टाचार्य
  • देव ज्योति प्रसाद भट्टाचार्य

कंपनी भारत में सप्लाई करने के साथ ही विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात करती है , इन देशों में मुख्य रूप से अमेरिका , यूरोप , मिडिल ईस्ट, जर्मनी , ओमान सऊदी अरब ,नेपाल, बांग्लादेश आदि है | कंपनी के पास भारत में कुल तीन यूनिट्स है –

  • First Factory – 4000 sq.m in GIDC, Chhatral
  • Second Factory – 20000 sq.m in Ganeshpura
  • Third Factory – 12000 sq.m in Hooghly , Kolkata

Deem Roll Tech Limited Financial information-Upcoming IPO

अगर आप किसी भी कंपनी में निवेश का विचार कर रहे है तो आपसे निवेदन है कि, कंपनी की फाइनेंशियल जानकारी जरूर लें |इस कंपनी की फाइनेंशियल जानकारी के लिए हमने, फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023  के आंकड़ों की रिसर्च करी है | जिससे कंपनी की  फाइनेंशियल स्थिति के बाजरे में जो जानकारी मिली है वो इस प्रकार है –

फाइनेंशियल जानकारी -Deem Roll Tech Limited

कंपनी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 1 साल में रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में क्रमशः 13.42 % और 68.88 % की बढ़त हुई है | उपरोक्त फाइनेंशियल जानकारी के अनुसार कंपनी में निवेश करना है या नहीं इस पर आप विचार कर सकते हैं |    

Deem Roll Tech IPO open closing listing date

अगर आप इस आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो इसकी डेट्स की जानकारी इस प्रकार है –

  • Open Date – ये आईपीओ दिनाँक 20 फरवरी को ओपन होगा |
  • Closing Date – इस आईपीओ के क्लोजिंग के डेट 22 फरवरी 2024 है |
  • अलॉटमेंट 23 फरवरी 2024 को होगा |
  • National स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख दिनांक 27 फरवरी 2024 को घोषित की गई है |

Deem Roll Tech IPO issue price investment GMP Trend

अगर आप शेयर मार्केट में रूचि रखते है तो आपको GMP के बारे में तो पता ही होगा | GMP का मतलब GREY MAREKET PREMIUM होता है |

ग्रे मार्केट , वो मार्केट है जिसमें स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने से पहले शेयर को खरीदा और बेचा जाता है | ग्रे मार्केट में शेयर का प्राइस और स्टॉक मार्केट में शेयर का प्राइस अलग अलग हो सकता है |

स्टॉक मार्केट के विशेषज्ञ, ग्रे मार्केट के आधार पर ही ये अनुमान लगते है कि लिस्टिंग के समय ये शेयर मुनाफा देगा या नहीं |इस आईपीओ संबंधी डिटेल्स इस प्रकार है –

  • Face Value 10 Rs per share
  • Price Band 129 Rs per share
  • Lot Size 1000 Shares
  • Minimum investment 129,000 Rs.
  • GMP Trend 19.38 %

रजिस्टर्ड और फेमस फाइनेंशियल एडवाइजर Mr.Dilip Davda के अनुसार कंपनी की रिपोर्ट और बही खातों में कंपनी की दिशा सही है और अच्छा करती हुई  दिखाई दे रही है | इनकी सलाह के अनुसार अगर आपका इस कंपनी में निवेश का विचार है तो इसमें निवेश कर सकते हैं |

Conclusion

आज के लेख में आपको स्टील क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी के आने वाले आईपीओ की जानकारी दी गई है | आपसे निवेदन है की किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च जरूर करें और एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें |

TOP FAQs

Deem Roll Tech Limited कंपनी का मालिक कौन है ?

कंपनी के प्रमोटर ज्योति प्रसाद भट्टाचार्य और देव ज्योति प्रसाद भट्टाचार्य है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *