Upcoming IPO- Baweja Studios IPO, Price Band, GMP Trend पूरी जानकारी

Upcoming IPO

Upcoming IPO : भारत में हर कोई अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहाँ से उसको अच्छा रिटर्न मिल सके | इसके लिए स्टॉक मार्केट सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है | अगर आप भी स्टॉक मार्केट में रूचि रखते हैं और निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आज का लेख पूरा जरूर पढ़ें |

अगर मनोरंजन की बात करें तो इसके लिए भारत में ज्यादातर लोग फिल्म या वेब सीरीज देखते हैं | आज के लेख में जिस कंपनी के आईपीओ की बात कर रहे हैं , वो भी फिल्म और वेब सीरीज निर्माण के क्षेत्र में काम करती है | 

इस कंपनी ने कई फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण किया है , और इस क्षेत्र में एक जाना माना नाम है | आप भी इस कंपनी के साथ साझेदारी कर सकते हैं वो भी सिर्फ डेढ़ लाख रूपये का निवेश करके | आपने इस कंपनी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज भौकाल जरूर देखी ही होगी |

About Baweja Studios Limited in hindi

Upcoming IPO : इस कंपनी का पूरा नाम बवेजा स्टूडियोज लिमिटेड है | इसकी शुरुआत साल 2001 में हुई थी | कंपनी की शुरुआत हैरी बवेजा और उनकी पत्नी परमजीत बवेजा ने की थी | इस कंपनी के प्रमोटर के बारे में जानकारी इस प्रकार है –

  • Harry Baweja – Founder – ये बवेजा स्टूडियोज के फाउंडर हैं | फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम , जिनके पास 35 साल से ज्यादा का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस है |
  • Paramjit Baweja – Chairperson
  • Harman Baweja – CEO
  • Rowena Baweja – Director
  • Smitha Baliga – COO

कंपनी मुख्य रूप से फिल्म, वेब सीरीज , एनीमेशन सीरीज आदि बनाने का काम करती है | बवेजा स्टूडियो हिंदी फिल्म, पंजाबी फिल्म और वेब सीरीज के निर्माण के लिए जाना जाता है | कंपनी ने अपने प्रोफाइल को मनोरंजन के अलग अलग क्षेत्रों में सफलता पूर्वक आगे बढ़ाया है जैसे कि टीवी सीरीज , वेब सीरीज , एनीमेशन और TV ads आदि |

कंपनी ने कुछ Blockbusters Film जैसे दिलवाले , दिलजले और कयामत का निर्माण किया है | एनीमेशन और वेब सीरीज में कंपनी ने चार साहिब जादे और भौकाल जैसी लोकप्रिय सीरीज को बनाया है | इस कंपनी को मनोरंजन के क्षेत्र में काम करने वाला कंटेंट प्रोडक्शन हाउस कह सकते है | कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है |

Baweja Studios Limited Financial information

Upcoming IPO: बवेजा स्टूडियोज की फाइनेंशियल स्थिति कैसी है इसके लिए हमने फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023  के आंकड़ों की रिसर्च करी है | जिससे कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति के बारे में जो जानकारी मिली है वो इस प्रकार है –

  • संपत्ति – कंपनी की संपत्ति 32 करोड़ से बढ़कर 45 करोड़ हो गई है |
  • रेवेन्यु  – कंपनी की रेवेन्यु 19 करोड़ से बढ़कर 76  करोड़ हो गया है |
  • नेटवर्थ – कंपनी की नेटवर्थ 4 करोड़ से 20 करोड़ हो गई है |
  • Reserves and Surplus –  कंपनी के reserves and surplus  4 करोड़ से बढ़कर 5  करोड़ हो गए हैं |
  • Profit after Tax-कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 7.6 करोड़ से बढ़कर 7.9 करोड़ हो गया है |

कंपनी reports के अनुसार पिछले 1 साल में रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में क्रमशः 86.2 % और 188.8 % की बढ़त हुई है | किसी भी कंपनी में निवेश से पहले उसकी फाइनेंशियल स्थिति कैसी है , कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है , कंपनी के फ्यूचर plans क्या है ,मार्केट में उसकी देनदारी कितनी है , इन सबकी जानकारी के लिए रिसर्च जरूर करें |

Baweja Studios IPO open closing listing date -Upcoming IPO

Upcoming IPO: अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आईपीओ से सम्बंधित डेट्स की जानकारी इस प्रकार है –

  • Open Date – ये आईपीओ दिनाँक 29 जनवरी 2024 को ओपन होगा |
  • Closing Date – इस आईपीओ के क्लोजिंग के डेट 1 फरवरी  2024 है |
  • अलॉटमेंट 2 फरवरी   2024 को होगा

National स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख दिनांक 6 फरवरी 2024 को घोषित की गई है |

Baweja Studios IPO issue price lot size investment

Upcoming IPO : इस आईपीओ संबंधी डिटेल्स इस प्रकार है –

  • Face Value 10 Rs per share
  • Price Band 170 Rs to  180 Rs  per share
  • Lot Size 800 Shares
  • Minimum investment 144,000 Rs.
  •  कंपनी आईपीओ के माध्यम से निवेशकों से 97.20 करोड़ रूपये मांगने स्टॉक मार्केट में आई  है | कंपनी निवेश के बदले इन्वेस्टर्स को 54 लाख शेयर्स आवंटित करेगी |

Grey Market क्या होता है ?

अगर आप शेयर मार्केट में रूचि रखते है तो आपको GMP के बारे में तो पता ही होगा | GMP का मतलब GREY MAREKET PREMIUM होता है |

ग्रे मार्केट ,वो मार्केट है जिसमें स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने से पहले शेयर की बिकवाली होती है | ग्रे मार्केट में शेयर का प्राइस और स्टॉक मार्केट में शेयर का प्राइस एक जैसा हो , ऐसा नहीं है, प्राइस अलग-अलग हो सकता है | स्टॉक मार्केट के विशेषज्ञ, ग्रे मार्केट के आधार पर ही ये अनुमान लगते है कि लिस्टिंग के समय ये शेयर मुनाफा देगा या नहीं |

Conclusion

आज के लेख Upcoming IPO में आपको कंटेंट प्रोडक्शन हाउस का काम करने वाली कंपनी बवेजा स्टूडियोज लिमिटेड के आईपीओ की जानकारी दी गई है | अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते है तो इसके बारे में रिसर्च जरूर करें | आपसे निवेदन है कि किसी भी निवेश से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें |

ध्यान रखें निवेश का सारा जोखिम आपका ही होता है | इसलिए निवेश से पहले कंपनी के फाइनेंशियल की जानकारी जरूर लें |

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *